यहां टेंपो ट्रेवलर पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलटा, दस यात्री घायल

ख़बर शेयर करें :-

बदरीनाथ हाईवे पर रविवार को लामबगड़ के समीप एक टेंपो ट्रेवलर पहाड़ी से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान दस यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर बदरीनाथ से यात्रियों को लेकर हरिद्वार के लिए निकला ट्रेंपो ट्रैवलर लामबगड़ के समीप जेपी कंपनी के सामने अचानक पहाड़ी से टकराकर सड़क अनियंत्रित होकर पलट गया।

मौके पर पहुंची पुलिस  घायलों को जेपी अस्पताल पहुंचाया। गोविंदघाट थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि वाहन में बिहार, लखनऊ, उज्जैन, अमेठी और हैदराबाद के 16 यात्री सवार थे।

चालक पवनेश कुमार ने बताया कि वाहन का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिससे वाहन पहाड़ी से टकरा गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। दस यात्री घायल हुए हैं, जिनका उपचार जेपी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया।

Gunjan Mehra