बढ़ती मंहगाई बीच आम आदमी के लिए खाना खाना और पकाना दोनो ही मुश्किल काम होता जा रहा है । महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि बाजार में कोई भी सामान लेने से पहले उसकी कीमत डरा देती है।
आज एलपीजी सिलेंडर के दाम में और 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दिन पर दिन महंगाई का पारा चढ़ता ही जा रहा है और इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा रहा है। यह बढ़ोतरी शनिवार 7 मई को हुई है। इससे पहले एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़े थे उसके बाद अप्रैल से कोई भी बढ़ोतरी नही हुई वही कामर्शिलय गैस सिलेंडर भी लगातार हो महंगा रहा है।
घरेलू एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद बीते एक अप्रैल को 19 किलो वाले कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई थी। उस दिन इसका दाम 249.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा था। इसके बाद दिल्ली में इस सिलेंडर का दाम 2253 रुपये हो गया था। इसके बाद 1 मई 2022 को भी कामर्शियल एलपीसी गैस सिलेंडर के भाव में 104 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया था। उसके बाद 19 किलो वाले वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 2,355 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है।