कुमाऊं और मैदानी क्षेत्रों में होली पर्व भी अलग अलग दिन मनाया जाएगा। पंचाग अलग होने के चलते ऐसा होता है। उत्तराखंड में भास्कर और रामदत्त के पंचाग के मुताबिक अधिकतर विद्वतजनों ने बताया कि 20 मार्च को रंग और चीर बंधन होगा 26 मार्च को होली यानी छरड़ी को मनाई जाएगी। वही कुछ विद्वानों का कहना है कि 25 मार्च को होली मनाई जाएगी। काशी में 25 मार्च को कुमाऊं में मंगलवार 26 मार्च को मनाई जाएगी। वही दंपती टीका 27 मार्च को होगा।