Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडसीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंदिरों में बजेंगे घंटे

सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंदिरों में बजेंगे घंटे

आज राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। उससे पहले सुबह-सुबह मंदिरों के घटें बजेंगे। संगठन की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं कहा है कि वह अपने-अपने आसपास के मंदिरों जाएंगे और भगवान की पूजा अर्चना कर प्रार्थना करेंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व हुई बैठक में शपथग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। आयोजन के लिए बनाई गई 15 समितियों के संयोजकों से तैयारियों का फीडबैक लिया गया। प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने निर्देश दिए कि शक्ति केंद्रों से लेकर मंडल स्तर तक पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह साढ़े सात से अपने क्षेत्र के मंदिरों में जाएंगे और राज्य की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें