नशे के विरुद्ध हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं पुलिस को सफलता मिली हैं। पुलिस ने 26 लाख रुपए की कुल 262 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम एवं एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को सुभाषनगर बैरियर लालकुऑ पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस ने चैकिंग के दौरान नया गांव थाना मिलक जिला रामपुर निवासी 35 वर्षीय एक युवक के कब्जे से 26 लाख रुपए कीमत की 262 ग्राम स्मैक बरामद की हैं।
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया की वह कपड़े सिलाई का काम करता हैं, लेकिन कुछ दिन से उसकी आमदनी सही नही हो रही थी, जिसके चलते उसने कम समय में अधिक पैसा कमाने के चक्कर में स्मैक तस्करी करने लगा।


बताया की वह अपने की मौहल्ले में रहने इसरार नाम के एक व्यक्ति से स्मैक लेकर आता था और लालकुआं व हल्द्वानी क्षेत्र सप्लाई किया करता था।
आज भी वह स्मैक बेचने के लिए जा रहा था की तभी पुलिस टीम ने तस्कर को पकड लिया।

जिसपर पुलिस ने मौहल्ला नया गांव थाना मिलक जिला रामपुर निवासी 35 वर्षीय आलीम के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।



इस दौरान पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक बलवन्त सिंह कम्बोज, एसआई जगदीप सिंह व किशन सिंह, प्रकाश बिष्ट व भानू प्रताप, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, अशोक रावत, कुंदन कठायत व अनिल गिरी मौजूद रहे।

ईनामी राशी- पुलिस उप महानिरीक्षक नीलशे आनन्द भरणे द्वारा पुलिस टीम को 10,000/-तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा 5000/-हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी हैं।

admin