नैनीताल : सरोवर नगरी का जन्मदिन मनाने वाले ताल चैनल के पत्रकार व यूट्यूबर दीपक बिष्ट का ह्रदयघात से निधन, पत्रकारों व नगरवासियों ने जताया दुख

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। सरोवर नगरी से एक दुखद खबर सामने आ रही है, यहां आज ताल चैनल के पत्रकार और यूट्यूबर दीपक बिष्ट उर्फ दीपू का आज हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नैनीताल में शोक की लहर दौड़ गयी। तमाम राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों व पत्रकार बंधुओं ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि दीपक बिष्ट नैनीताल की ऐतिहासिक ईमारतों और नैनीताल का बर्थ डे मनानें, हुनरबाज कई कलाकारों की आवाज़ निकालने और समाजहित के कार्यों के लिए जाने जाते थे।

निधन से पूर्व दीपक गणतंत्र दिवस की कवरेज करने सुबह ही तैयार होकर डीएसए ग्राउंड पहुंच गए थे। उसके बाद दीपक सभी पत्रकारों से प्रेम पूर्वक मिले चाय पी फिर घर चले गए। उन्हें बसंत पंचमी के अवसर पर उपनयन संस्कार की कवरेज करने श्री राम सेवक सभा भी जाना था लेकिन उनको सीने में हल्का दर्द हुआ और वो घर चले गए। घर पर उन्होंने पत्नी शालिनी को भी बताया कि सीने के बीच मे दर्द हो रहा है शालिनी ने उन्हें हॉस्पिटल जाने की ज़िद की लेकिन उन्होंने कहा मुझे ठंड भी लग रही रजाई दे दो। इसके बाद उन्होंने गर्म पानी पीया ही था कि उनके हाथ पैर सुन्न पड़ गए और वो बेहोश हो गए। आनन फानन में उन्हें फिर बीडी पांडे हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने सीपीआर दिया,इलेक्ट्रिक शॉक दिया लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था।

दीपक बिष्ट के निधन की खबर सुनकर तमाम लोग उनके घर पहुंच गए। नगर वासियों और पत्रकारों में उनके निधन की सूचना से शोक व्याप्त हो गया है।
दीपक नैनीताल के इतिहास के बारे में बेहद दिलचस्प जानकारी रखते थे आये दिन वो नए नए चौकाने वाले तथ्यों से सबको हैरान भी करते थे। दीपक समाज सेवी भी थे बच्चों के प्रति उनका प्यार हमेशा दिखाई देता था। दीपक नैनीताल के वो दीपक थे जिससे नैनीताल बिन दीवाली भी जगमगाता रहता था।