गौरवशाली पल!मलेशिया में आयोजित होने वाली एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड/अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल हैं। शाह आलम, मलेशिया में 15 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
दुनिया के 13 वें नम्बर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक व इंडिया ओपन में वर्ल्ड चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया था।

अंडर 30 सर्वोच्च भारतीय युवाओं में मिला स्थान- लक्ष्य सेन को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पत्रिका फ़ोर्ब्स इंडिया के प्रमुख पृष्ठ पर अंडर 30 सूची में सर्वोच्च भारतीय युवाओं में स्थान मिला है ।

प्रतिष्ठित पत्रिका फ़ोर्ब्स इंडिया के प्रमुख पृष्ठ में अंडर 30 सर्वोच्च भारतीय युवाओं में लक्ष्य को मिला स्थान

लक्ष्य सेन की शानदार उपलब्धि पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, बी एस मनकोटी सचिव, उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटन संघ, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव श्री संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, डॉक्टर दुर्गापाल,ज़िला खेल अधिकारी बलदिया , कोच मयंक कपूर , स्मृति नगरकोटी एवं सभी सम्मानित सदस्यों व खिलाड़ियों ने लक्ष्य सेन व उनके कोच व पिता डी के सेन व माता निर्मला सेन को बधाई दी हैं।

admin