Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडदीवानगी हीरो बनने की ! अक्षय कुमार की तरह हीरो बनने जनून...

दीवानगी हीरो बनने की ! अक्षय कुमार की तरह हीरो बनने जनून इस कदर सवार हुआ कि किशोर करने लगा गलत काम, पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

देहरादून। बॉलीवुड के हीरो हीरोइन की चकाचौंध देख वर्तमान के युवा पीढ़ी का रुझान भी इसी तरफ बढ़ने लगा है। हीरो हीरोइन को देख उन्ही की एक्टिंग करना, डायलॉग्स बोलना, फैशन ड्रेसअप सब उन्ही की तरह करना चाहते है। ऐसे ही अक्षय कुमार को देख हीरो बनने कि चाह लेकर एक किशोर मुंबई के लिए अकेले ही निकल पड़ा। इस तरह किशोर को अकेले घूमते देख चीता पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने किशोर से पूछताछ की उसने पुलिस को पूरी कहानी बता दी। जिसके बाद पुलिस ने किशोर को कब्जे में लिया और परिजनों से सम्पर्क कर किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक देहरादून के किशनपुर जाखन, थाना राजपुर निवासी वैभव नौटियाल अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग देखने के लिए मसूरी गया हुआ था। किशोर इस शूटिंग को देखकर इतना प्रभावित हो गया कि उस पर भी अक्षय कुमार की तरह ही हीरो बनने का जुनून सवार हो गया। हीरो बनने के इस जनून से किशोर मसूरी से सीधा मुंबई के लिए निकल पड़ा।

किशोर को पास मुंबई जाने के लिए रुपए नहीं थे और हीरो बनने के लिए वह मसूरी से पहले वे सीधा श्यामपुर पहुंचा और रुपयों की तंगी के चलते यहां किशोर ने लोगों से रुपये मांगना शुरू कर दिया। इस दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही चीता पुलिस की टीम ने किशोर को देखा और पुलिस को किशोर पर शक हुआ जब पुलिस ने किशोर से पूछताछ की तो उसने शूटिंग देखकर हीरो बनने के लिए मुंबई जाने की बात पुलिस को बता दी। जिस पर पुलिस ने किशोर के माध्यम से उसके परिजनों संपर्क किया और किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें