Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : मल्लीताल क्षेत्र में एक घर में लगी भीषण आग, लाखों...

नैनीताल : मल्लीताल क्षेत्र में एक घर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख

नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित पॉपुलर कंपाउंड क्षेत्र में स्थित एक घर में गुरूवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी चपेट में आने से कुछ ही समय में लाखों का सामान आग में जलकर खाक हो गया।जानकारी के मुताबिक मल्लीताल स्थित पॉपुलर कम्पाउंड निवासी सरफराज हक गुरुवार की शाम अपने परिवार के साथ थे। तभी एकाएक बगल वाले कमरे से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। सरफराज कुछ समझ पाते की तभी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग में उनका लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। अचानक लगी भयानक आग को देखकर अफरा तफरी मच गई, हालंकि इस दौरान गनीमत रही की आग से कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं आस पास मौजूद लोगों द्वारा तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई । जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें