Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडकाठगोदाम स्थित कलसिया पुल में हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू

काठगोदाम स्थित कलसिया पुल में हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू

हलद्वानी। काठगोदाम में स्थित कलसिया पुल पर एनएच द्वारा बैली ब्रिज का वैकल्पिक निर्माण कर दिया गया है, आज से हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। एनएच के अधिकारियों कर्मचारियों और प्रशासन की तत्परता से वैकल्पिक बैली ब्रिज आज हल्के वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया है।

जिलाधिकारी धीराज गर्बयाल ने बताया कि पर्यटन सीजन शुरू होने के चलते नैनीताल, भीमताल रूट पर यातायात का काफी दबाव बढ़ गया था, ऐसे में दिन-रात की मेहनत के बाद कलसिया पर वैकल्पिक वैली ब्रिज शुरू होने से कहीं ना कहीं यातायात पर आने वाला दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा, आगे चलकर इस पर स्थाई पुल बना दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें