मुस्लिम सेवा संगठन ने 18 जून को किया देहरादून में महापंचायत का आह्वान

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून(उत्तराखंड): पुरोला में प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बाद महापंचायत के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. अब सबकी नजर देहरादून में होने वाली मुस्लिम महापंचायत पर टिकी हैं. मुस्लिम सेवा संगठन ने 18 जून को देहरादून में महापंचायत का आह्वान किया है. जिसके लिए आज संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने हर हालत में महापंचायत करने और पुलिस की जोर-जबरदस्ती पर जेल जाने तक की बात कह दी है.Uttarakhand Purola love jihadपुरोला प्रकरण को जानियेदेहरादून में मुस्लिम सेवा संगठन ने महापंचायत करने का आह्वान किया है. 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत के दौरान पुरोला में मुस्लिम समुदायों के साथ अन्याय होने और माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात उठाई जाएगी. इसी को लेकर आज मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. उन्होंने पुरोला में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली. खबर है कि पुलिस ने मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारियों को 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित करने के लिए कहा है.

संगठन से जुड़े लोगों ने किसी भी हालत में महापंचायत को स्थगित करने से इंकार कर दिया है. संगठन से जुड़े लोगों ने कहा अगर पुलिस उनको जोर जबरदस्ती महापंचायत करने से रोकती है तो वे लोग जेल भरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर के कई मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने इसका समर्थन किया है. कई जगहों से लोग इसमें शामिल होने के लिए महापंचायत में पहुंचेंगे.

पुरोला प्रकरण को जानिये बता दें पुरोला में कुछ आपराधिक घटनाओं के बाद स्थानीय व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ मोर्चा खोला था. उसके बाद महापंचायत करने का फैसला लिया गया. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पुरोला में धारा 144 लागू की. जिसके बाद यहां प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित कर दिया गया. इस इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया.अब मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने देहरादून में महापंचायत करने का फैसला लिया है.

 

 

News Desk