भीमताल। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने बुधवार को ब्लॉक में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़कों की हो चुकी जर्जर हालत से अवगत कराया। बताया गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्गों की हालत बेहद खस्ता हो चली है। गड्ढों से सड़क का नामोनिशान मिट गया है। वाहन हिचखोली खाकर गुजर रहे हैं। जिनकी मरम्मत कर डामरीकरण की मांग की। ग्रामीणों ने बिजली की कटौती समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान रानीबाग की प्रधान कलावती थापा ने गांव के एक प्रधानाचार्य की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से जनसंवाद में उठी समस्याओं का त्वरित समाधान व निस्तारण के निर्देश दिए। यहां बीडीओ जगदीश पंत, ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, हेमा आर्या, प्रधान कलावती थापा, बीडीसी सदस्य मंजू पलड़िया, जया बोहरा, महेश भंडारी, कमल गोस्वामी, ललित मोहन, नवीन पलड़िया, विपिन जंतवाल, संजय कुमार, नवीन क्वीरा, धर्मेंद्र शर्मा, दुर्गा दत्त पलड़िया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।