नैनीतालः सनवाल पब्लिक स्कूल में हुई ड्रिल प्रतियोगिता! बच्चों में दिखा उत्साह, बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। सनवाल पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच ड्रिल प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ए मैन्युअल पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं स्कूल में आयोजित करा रही हैं। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल और प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का मौका मिलता है और बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए जरूरी है। ड्रिल प्रतियोगिता कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के बीच हुई। जिसमें कक्षा 7A2 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कक्षा 7A1 ने दूसरा स्थान जबकि कक्षा 6A1 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को स्कूल में आयोजित एक समारोह के बीच उनको पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर मीताक्षी बिष्ट, शबाना परवीन, इंदु अरोड़ा, पूजा बिनवाल, अंजुम परवीन आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।