नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक से भवाली रोड की तरफ जा रहे युवक की एक कार से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार चोटिल हो गया। वही टक्कर से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार ब्लॉक रोड भीमताल निवासी मंजुल भंडारी पुत्र भुवन चंद्र भंडारी अपनी केटीएम बाइक संख्या यूके 04 जेड 0302 से फांसी गधेरा क्षेत्र से तेज रफ्तार में भवाली रोड की तरफ जा रहा था कि तभी मल्लीताल से आती पोलो कार से युवक की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि कार हल्की गति में थी और तत्परता दिखाते हुए कार सवार ने ब्रेक लगा दिया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। कार और बाइक की टक्कर से युवक बाइक से गिरकर चोटिल हो गया। वहीं कार का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो व पुलिस द्वारा युवक को पुलिस चौकी में बिठाया गया साथ ही युवक से बाइक से सम्बंधित दस्तावेज भी मांगे गए। लेकिन युवक के पास कोई दस्तावेज नही मिले। जिस पर पुलिस ने युवक की केटीएम बाइक को सीज कर दिया।
एसओ रोहितश सिंह सागर ने बताया कि कार सवार ने युवक पर कोई कार्रवाई न करने को कहा। वही युवक की बाइक को सीज कर दिया गया है।