नैनीताल। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला नैनीताल जनपद से सामने आया है। यहां भवाली-हल्द्वानी सड़क में भूमियाधार के समीप हुए हादसे में दो बाइक सवारों की संकरे पुल से 60 फिट नीचे खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पुल के नीचे गिरे दोनों युवकों को बाहर निकालकर 108 से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक करणी छीन के रहने वाले 2 युवक जो हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे, तभी भवाली-हल्द्वानी रोड में भूमियाधार के समीप संकरे पुल में सामने से आ रही बस से बचने में उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर 60 फ़ीट नीचे जा गिर गए। आनन-फानन में 108 की मदद दोनों को नजदीकी सामुदायिक केंद्र भवाली भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया है।