नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के नवनियुक्त कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट के डीएसबी परिसर नैनीताल में कुलपति बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत किया। कूटा ने उन्हें पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट किए। इस दौरान उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य प्रो. मंजुला राणा का भी कूटा की तरफ से स्वागत किया गया। प्रो’ जगत सिंह बिष्ट ने कूटा के अतरिक्त डीएसबी परिसर के प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया। स्वागत करने वालो में प्रो. इंदु पाठक, प्रो. निर्मला ढैला, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. सतपाल बिष्ट, प्रो. सावित्री कैरा, प्रो. शिरीष मौर्य, डॉ. शशि पांडे, डॉ. मेधा नैलवाल, डॉ. दीक्षा, डॉ. कंचन, डॉ. कंचन, डॉ. दीपक मेलकानी, डॉ. मथुरा इमलाल, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. अनिल बिष्ट आदि मौजूद थे।