नैनीताल। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा प्रथम ओपन जनपद विद्यालय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन हल्द्वानी, गोलापर स्थित सूर्या देवी बेंकट हॉल में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव शुभम दासिला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, भवाली, भीमताल, गोलापार के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में नैनीताल जनपद ताइक्वांडो संघ से कमलेश तिवारी, संजय टमटा, विश्वकेतु वैद्य, राजेंद्र मेहरा, संदीप थापा, तरुण भट्ट, ज्योति, चेतना रहे। साथ ही ऑफिशियल रेफरी में गोविंद प्रसाद, विनोद वैद्य, योगेन्द्र, संजय, रोहित, गिरीश लोशाली, बबिता साह, शाक्षी बिष्ट, किरन, आरती बिष्ट, कृष्णा ने अपना अहम योगदान दिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक मोहन बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी एवम हीरा कुंवर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य निर्मला बिष्ट उपस्थित रहे। इनके द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग के पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक दिए एवं सभी खिलाड़ियों का हौसला वर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी गईं। इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही की प्रतियोगिता में ओपन जनपद स्तरीय सीनियर बेस्ट फाइटर गर्ल्स एंड बॉयज का भी आयोजन किया गया जिन को दो वर्गों में विभाजित किया गया है। बेस्ट फाइटर और द बॉयज में नैनीताल के योगेंद्र और मनीष मंडल का दबदबा रहा वही बेस्ट फाइटर ऑफ द गर्ल्स में हल्द्वानी गोलापार की शोभा बिष्ट एवम् नैनीताल की बिना का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरीश नयाल, सचिव सुनील थापा का विशेष योगदान रहा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए उत्तरांचल ताइक्वांडो संघ के सचिव चंद्रविजय बिष्ट ने सभी ऑफिशियल्स का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के खेल से संबंधित शिक्षक एवम कोच, जनपद नैनीताल के सीनियर खिलाड़ी ममता, शोभा, भास्कर सुयाल, आशा आदि उपस्थित रहे।