नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ. जगदीश चन्द्रा एसपी क्राइम यातायात अधिकारी, नोडल अधिकारी एएनटीएफ व नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/एएनटीएफ के पर्यवेक्षण मे उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद व जिला एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा गांधीनगर तिराहे के पास वार्ड नंबर 27 थाना बनभूलपुरा से चेकिंग के दौराने आरोपी के कब्जे से अवैध नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के कब्जे से 103 नशीले इंजेक्शन बरामद कर उसके विरूद्ध थाना *बनभूलपुरा में 8/22 एनडीपीएस एक्ट* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
*पूछताछ:-* पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताया कि वह इंजेक्शन बरेली से किसी व्यक्ति से खरीदकर हल्द्वानी व बनभूलपुरा के आस-पास क्षेत्र में युवाओं को बेचकर अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर बेचता है। अभियुक्त पूर्व भी कई मामलों में जेल जा चुका है|
गिरफ्तार अभियुक्त:– विक्की वाल्मीकि उर्फ दद्दी पुत्र आनंद प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 27 गांधीनगर थाना बनभूलपुरा उम्र 20 वर्ष जिला नैनीताल