नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगमी विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत कालाढूंगी पुलिस ने एक कार से 1,41,300 रुपए बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा बैलपडाव बाजार क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था की तभी पुलिस ने कार संख्या UK04W1530 की चैकिंग के दौरान कार से 1,41,300 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने कार चालक बैलपडाव, कालाढूंगी निवासी देवेंद्र सिंह रौतेला से पकड़ी गई धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की तो युवक वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसपर पुलिस ने धनराशि को जब्त कर लिया।
इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार व कांस्टेबल मौजूद रहें।