नैनीताल। महिला के शव की शिनाख्त को लेकर तल्लीताल पुलिस रामपुर मुरादाबाद तक पहुँच गई है। वही पुलिस ने अब तक कई क्षेत्रों व जिलों में महिला की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन महिला का कुछ पता नही चल पाया। जल्द से जल्द महिला की शिनाख्त के लिए नैनीताल पुलिस लागतार जुटी हुई है।
गौरतलब हो कि मुख्यालय के समीपवर्ती दोगांव क्षेत्र में बीती 19 जनवरी को एक महिला का अज्ञात शव मिला था। जिसकी अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है नैनीताल तल्लीताल पुलिस द्वारा लगातार महिला की शिनाख्त को लेकर तलाशी की जा रही है। जिसके लिए अब पुलिस रामपुर मुरादाबाद तक पहुच चुकी है। वही महिला के शव की शिनाख्त को लेकर नैनीताल तल्लीताल पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है। जिन टीमो को पुलिस ने रामपुर और मुरादाबाद भेजा है। ताकि जल्द से जल्द अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हो सके। पुलिस ने रविवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव को सुरक्षित मोर्चरी में रख दिया है जिसका आज अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया महिला के शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस नैनीताल व आसपास के जिलों में डीसीआर और सोशल मीडिया के माध्यम से महिला के शव की जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन शव का कुछ पता नही चल पाया। बताया कि पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त को लेकर नैनीताल से हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी तलाशी की जा रही है।