नैनीताल : चलती कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, बाल बाल बचा कार सवार

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के ऊपर पेड़ गिर गया। कार सवार फ़ूड ब्लॉगर हादसे का शिकार हो गए,जिसमें उनकी कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया। जिस कारण अन्य वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को 38 वर्षीय फूड ब्लॉगर आशीष चंद्रा अपनी कार से नैनीताल की तरफ जा रहे थे कि तभी ज्योलिकोट नम्बर वन बैंड के समीप अचानक उनकी कार के ऊपर एक पेड़ आ गिरा। जिस कारण उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई। और आशीष बाल बाल बच गए। पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित हो गया। जिसको पुलिस कर्मियों द्वारा सुचारू करवा दिया गया।