नैनीताल। नैनीताल के बगड़ गांव से किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया था। जिसमे अब नया मोड़ आ गया है। पहले आशंका जताई जा रही थी कि युवती को गुलदार उठा ले गया होगा, जिसके बाद से ग्रामीण और वन विभाग की टीमें लगातार युवती की तलाश में जुटी हुई थीं। अब खबरें आ रही है कि युवती प्रेम-प्रसंग के चलते घर से फरार हो गयी थी और बदनामी के डर से बचने के लिए गुलदार वाली कहानी दर्शाने का प्रयास किया गया। खबरों की मानें तो पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है, हांलाकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरों का बाजार गर्म है।
बता दें कि शुक्रवार देर रात को पंगोट के बगड़ तल्ला तोक तोला निवासी गोधन सिंह महरा की 22 साल की बेटी रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी थी। परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताई कि बेटी को गुलदार उठा ले गया। इससे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचे और लगातार सर्च आपरेशन चलाया। सर्च अभियान में पुलिस को लड़की के फटे कपड़े भी मिले, जिसके चलते आशंका और गहरा गयी। उधर इस मामले में आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने संज्ञान लेते हुए डीएम वंदना सिंह से जानकारी जुटाई और मामले को सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए थे।
अब खबर आ रही है कि मामला प्रेम प्रसंग का था और बदनामी से डरने के लिए लड़की और प्रेमी द्वारा ही गुलदार की कहानी दिखाने की कोशिश की गयी। खबरें तो यहां तक है कि लड़की नैनीताल के ही एक होटल में रूकी हुई थी, जब उसका फोन ट्रेस किया गया तो इसकी जानकारी पता चली।
फिलहाल, उत्तराँचल दर्शन इस खबर की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है।