Friday, June 2, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल : दुखद ! पंजाब से आए पर्यटकों की कार नदी में...

नैनीताल : दुखद ! पंजाब से आए पर्यटकों की कार नदी में बही , आठ की मौत

रामनगर- रामनगर की ढेला नदी में आज सुबह-सुबह यानी शुक्रवार की सुबह 5:00 पर्यटकों की कार ढेला नदी में अचानक आए पानी के बहाव में बह गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और एक लड़की जिंदा है। पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों ने चार शव गाड़ी से निकाल दिए हैं 4 शव अभी फंसे होने बताए जा रहे हैं जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी ब्रह्म पाल सिंह जोकि नदी के बहाव के समय मौके पर मौजूद थे और सामने आ रही आर्टिका कार को लाइट जला कर हाथों से इशारा कर बार-बार मना कर रहे थे, बावजूद उसके कार नदी पार करने लगी तो अचानक तेज आए बहाव में बहती चली गई और पलट गई बताया जा रहा है कि यह पंजाब के पर्यटकों की कार है फिलहाल बचाव राहत कार्य चलाया जा रहा है। जिन्हें प्रशासन व स्थानीय लोगो द्वारा निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। कार बुरी तरह से फसी हुई है। यह पंजाब के पर्यटक बताए जा रहे हैं। बताया जाता है अचानक आये तेज बहाव में यह गाड़ी बह गई थी।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें