नैनीताल : युवक ने किन्नर से की शादी , बोला मैंने इससे शादी की है यह मेरी पत्नी है… चौराहे पर किया तमाशा

ख़बर शेयर करें :-

हलद्वानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  यहां एक युवक ने किन्नर से शादी कर ली और घर चला गया। युवक के पिता उसको रोकने के लिए पहुंचे तो युवक की पिता और भाई से जमकर मारपीट और बहस बाजी हो गई। वही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत करवाया।

जानकारी के मुताबिक हलद्वानी निवासी एक युवक किन्नर से शादी करके घर से निकल गया। इस बात पर पिता और भाई ने युवक को काफी रोकने और समझाने के प्रयास किया। लेकिन युवक ने एक ना सुनी और सीधा चला गया जिसके बाद पिता और भाई ने युवक को सिंधी चौराहे पर पकड़ लिया। इसके बाद युवक को घर ले जाने का काफी प्रयास किया। इस बीच युवक ने कहा कि “मैनें इससे शादी की है यह मेरी पत्नी है”। जब पिता ने जबरन युवक को ले जाने का प्रयास किया तो युवक पिता से मारपीट में उतारू हो गया। वही भाईयो ने भी रोकने समझाने के प्रयास किया तो युवक ने उनसे भी मारपीट कर दी।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की पिता पुत्र और भाई आपस में लड़ रहें थे वही पास में खड़ा किन्नर भी गाली गलोच कर रहा था। पुलिस ने बमुश्किल समझाकर मामले  को शांत कराया।

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया है अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

Gunjan Mehra