Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडअब इस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को बनाया गया नया इंटेलिजेंस, आदेश जारी

अब इस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को बनाया गया नया इंटेलिजेंस, आदेश जारी

उत्तराखंड। प्रदेश में पुलिस विभाग आईपीएस अधिकारी एपी अंशुमन का किया ट्रांसफर, एपी अंशुमान को बनाया गया महा निरीक्षक आईजी इंटेलिजेंस। ADG संजय गुंज्याल की जगह बनाया गया है।

एतद्द्द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ए. पी. अंशुमान (RR 1998), पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक / मुख्यालय, उत्तराखण्ड को महानिरीक्षक, अभिसूचना / सुरक्षा के पद पर तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित / तैनात किया जाता है। 2 उक्त अधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि अविलम्ब कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार प्रमाणक की प्रति पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के माध्यम से गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें