भीमताल। पहाड़ के बागवान भी अब दो व तीन साल में फल देने वाले आधुनिक विदेशी प्रजाति के सेब के बगीचे तैयार कर सकेंगे। बुधवार को धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने उद्यान विभाग के माध्यम से विकास खण्ड धारी की न्याय पंचायत सरना के किसानों को निःशुल्क विदेशी प्रजाति के सेब के पौधे वितरित किये।
प्रमुख आशा रानी ने बागवानों को बताया यह सेब की आधुनिक विदेशी प्रजाति के पौधे हैं जो दो से तीन साल में ही फल देने लगते है। उन्होंने बागवानों को किंग रॉट व गाला प्रजाति के सेब के पौधे बांटे। उन्होंने किसानों को बागवानी अपनाकर उच्च आय अर्जित करने की अपील की । बताया उद्यान विभाग द्वारा एपल मिशन के तहत 80 प्रतिशत सब्सिडी में सेब के बगीचे स्थापित किये जा रहे हैं। योजना के तहत सरकार 960000 राज सहायता दे रही है। उद्यान अधिकारी प्रेमा राणा द्वारा बताया किसान ड्रिप इर्रिगेशन, तार बाढ़ , मल्च शीट , तालाब निर्माण सहित कई योजनाओं का लाभ ले सकते है। यहां नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, ग्राम प्रधान लदफोड़ा दीपा बिष्ट, प्रधान गुनिगॉंव सरोज आर्य, प्रधान च्यूरीगाड हरीश आर्य, कुलोरी प्रधान नीरज कुमार, प्रधान पोखराड कमल बिष्ट , संजय कुमार, दिनेश बिष्ट सहित स्थानीय किसान उपस्थित रहे।