हलद्वानी। हलद्वानी मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का पत्नी से छोटी से बात पर विवाद हो गया और पति ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल निवासी कोटाबाग 32 वर्षीय दीपक राम हल्द्वानी स्थित लालडाँठ में किराए के कमरे में रहता था। वहीं शुक्रवार की देर शाम दोनों पति-पत्नी में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद दीपक राम ने घर में रखे विषपान का सेवन कर लिया। जिस पर पत्नी द्वारा आनन-फानन में पति को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।