नैनीताल – उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के महानिबन्धक अनुज कुमार संगल के द्वारा बताया गया कि विपिन सांघी मुख्य न्यायमूर्ति, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा प्रेरित एवं उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय तथा उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान् में ’’राज्यव्यापी स्वच्छता अभियान/श्रम दान’’ कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को मुख्य न्यायमूर्ति के कुशल कर-कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य में किया गया।
सर्वप्रथम विपिन सांघी मुख्य न्यायमूर्ति उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय एवं अन्य न्यायमूर्तिगणों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर विपिन सांघी मुख्य न्यायमूर्ति उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा उपस्थित जन समूह से स्वच्छता को अपना संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य मानते हुए अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलाई गयी।
उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य न्यायमूर्ति एवं अन्य न्यायमूर्तिगणों द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों एवं पर्यावरण मित्रों, जोकि स्वच्छता के क्षेत्र से जुड़े है उन्हें सम्मान पत्र एवं उपहार भेंट किये गये।
जिसमें पर्यावरण मित्रों के नाम
प्रभा खनका कंचन रौतेला, पुष्पा संभल, मीनाक्षी नयाल, पुष्पा काण्डपाल, चंपा देवी, जबर निशा,सौकत शेख, दीपक बाल्मिकी, शनि कुमार महानिबन्धक अनुज कुमार संगल के द्वारा यह भी बताया गया कि 12 एवं 13 जून को उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला, स्लोगन,निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद नैनीताल के प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयनित विजेताओं को आज इस कार्यक्रम में माननीय मुख्य न्यायमूर्ति एवं अन्य न्यायमूर्तिगणों के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किये गये। चित्रकला प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम- कु. साइनास स्कूल-रा.बा.इ.का नैनीताल प्रथम- कु. स्वेता आर्या,स्कूल- मोहन लाल साह , इ.का. नैनीताल प्रथम- कु. ज्योति बिष्ट,स्कूल- भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल
द्वितीय- कु. ज्योति कनवाल,स्कूल-रा.बा.इ.का खुर्पाताल द्वितीय- कु.ममता बिष्ट
स्कूल- मोहन लाल साह , इ.का. नैनीताल द्वितीय- कु.प्रीति आर्या
स्कूल- भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल, द्वितीय कु. चेतना ढेला स्कूल- रा.इ.का. पदमपुरी
तृतीय,कु. एकता बिष्ट स्कूल-रा.बा.इ.का खुर्पाताल तृतीय- भावना आर्या स्कूल- मोहन लाल साह
इ.का. नैनीताल,तृतीय- कु. सुनैना
रा.बा.इ.का. नैनीताल ,तृतीय- कविता भट्ट,स्कूल- भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की एक स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गयी, जोकि उच्च न्यायालय परिसर से होते हुए माल रोड़, ठन्डी सड़क, बड़ा बजार होते हुए तल्लीताल तथा पुनः मल्लीताल फ्लैट्स मैदान एकत्रित हुयी।
उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल के मुख्य न्यायमूर्ति, समस्त न्यायमूर्तिगण सपत्नीक के द्वारा उच्च न्यायालय परिसर, नैनीताल से माल रोड़, ठन्डी सड़क, बड़ा बजार होते हुए तल्लीताल तथा पुनः मल्लीताल फ्लैट्स मैदान तक साफ-सफाई हेतु श्रम दान किया गया।
उक्त अवसर पर महाधिवक्ता, उत्तराखण्ड सरकार, अध्यक्ष, उच्च न्यायालय बार संघ, चेयरमैन, उत्तराखण्ड बार काउन्सिल, मुख्य स्थाई अधिवक्ता, उत्तराखण्ड सरकार, कुमांऊ कमिश्नर, कुमांऊ पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल एवं उच्च न्यायालय के अन्य निबन्धकगणों के द्वारा भी साफ-सफाई हेतु श्रम दान किया गया।
उक्त अवसर पर अधिवक्तागणों, प्रशासनिक अधिकारीगणों, पुलिस प्रशासन, व्यापार मण्डल, नगर पालिका, नैनीताल, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगणों, विद्यार्थीगण, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगणों के द्वारा भी साफ-सफाई हेतु श्रम दान किया गया।
उक्त अवसर पर स्वच्छता विषयक पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन आम जनमानस हेतु किया गया।
महानिबन्धक अनुज कुमार संगल के द्वारा यह भी बताया गया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के संयुक्त तत्वाधान में चित्रकला/स्लोगन/निबन्ध प्रतियोगिता से सम्बन्धित एक प्रर्दशनी का आयोजन दिनांक 18 जून से दिनांक 20 जून तक फ्लैट्स मैदान में आम नागरिकों के लिये लगायी जा रही है।


