Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडएक बार फिर पूरन चंद्र ने पेश की मिशाल, पुलिस चौकी के...

एक बार फिर पूरन चंद्र ने पेश की मिशाल, पुलिस चौकी के लिए जमीन दान देने की करी घोषणा

हल्दूचौड़ के किशनानवाड़ गांव निवासी पूरन चंद्र सुनाल द्वारा अपने जीवन उपरांत शरीर का दान देने की घोषणा की है। तो वहीं उन्होंने जन स्वास्थ्य की दृष्टि के मद्देनजर उनके द्वारा पूर्व में डेढ़ बीघा जमीन नए भवन के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी दिए जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब पूरन चंद्र सुनाल द्वारा नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण को देखते हुए पुलिस चौकी के लिए अपने ही आवास के समीप आधा बीघा जमीन पुलिस चौकी को भी दिए जाने की घोषणा की है। पूरन चंद सुनाल ने कहा कि नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण होने से पुलिस चौकी के इस स्थान पर बने रहने को लेकर संशय बरकरार है लिहाजा क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी का होना बेहद आवश्यक है।इसके लिए उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पत्र लिख कर अपनी आधा बीघा जमीन दिए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने जमीन पर निर्माण कार्य पुलिस विभाग द्वारा करवाया जाने की अपील की हैं। बता दें की हल्दूचौड़ के कृष्णा नवाड़ गांव निवासी पूरन चंद्र सुनाल पुत्र स्व. गोविंद बल्लभ सुनाल सामाजिक हितों और लोगों की सहायता के लिए हर समय आगे रहते हैं। और ऐसे वक्त में जब कोई अपना भी अपनों के लिए 1 इंच जमीन तक दान नहीं देता ऐसे में पूरन चंद्र समाज हित में कार्य करके एक मिशाल कायम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें