परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 2023 : पीएम मोदी लाखों छात्रों को संबोधित कर सफलता के दे रहें मूल मंत्र

ख़बर शेयर करें :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाखों छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कर रहे हैं। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस बार 155 देशों के छात्रों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों के साथ शिक्षक और अभिभावक भी शामिल हैं।
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक पीएम के साथ प्रस्तावित परीक्षा पे चर्चा के लिए इस बार 38.80 लाख से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं।

पिछले साल करीब 15 लाख लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन किए थे।
परीक्षा पर चर्चा में ढाई हजार छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की प्रत्यक्ष मौजूदगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि समय प्रबंधन केवल परीक्षाओं के लिए ही नहीं, बल्कि आपके दैनिक जीवन में भी महत्वपूर्ण है, बस अपने काम को प्राथमिकता दें।