उत्तराखंड में उत्तरकाशी सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जाताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा है कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारवालों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है।
पीएमओ ने पीएम मोदी की ओर से ट्वीट किया है, ”उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं।राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।”
एक अन्य ट्वीट में ऐलान किया गया है, ”प्रधानमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की है। उत्तराखंड दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख और प्रत्येक घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
वहीं अमित शाह ने कहा है कि हादसे को लेकर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. एनडीआरएफ भी शीघ्र वहां पहुंच रही है.
उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री @pushkardhami जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है।