पीएम मोदी जागेश्वर धाम में 11 ब्राह्मणों के बनेंगे यजमान , मंदिर के इतिहास का सुनेंगे गुणगान

ख़बर शेयर करें :-

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे है। पीएम मोदी का यह दौरा चुनावी व आधायत्मिक दोनो है। पीएम मोदी ने सबसे पहले जागेश्वर धाम में मत्था टेकने की इच्छा जाहिर की है। जिसको लेकर मंदिर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। पीएम जागेश्वर धाम पहुंचकर केवल पूजा अर्चना ही नहीं करेंगे बल्कि यहां के इतिहास का भी गुणगान सुनेंगे। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ संत मंदिर से जुड़ा पदाधिकारी पीएम मोदी को जागेश्वर धाम की महिमा बताएगा।

इससे पूर्व जागेश्वर धाम पहुंचने पर पीएम मोदी का मंदिर के पुजारी हेमंत भट्ट स्वागत करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी जागेश्वर मंदिर में 11 ब्रहामनो के यजमान बनेंगे। यही उनकी पूजा पाठ भी कराएंगे।

जागेश्वर मंदिर के लोगो ने बताया की प्रधानमंत्री के अधिकारियों को मंदिर से जुड़ी पौराणिक ग्रंथों की जानकारी दी गई है। पीएम मोदी पूजा अर्चना मंदिर परिक्रमा के बाद इतिहास को जागेंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी के जागेश्वर दौरे को लेकर मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूल मालाओं से सजाया गया है। इसके साथ मंदिर में आम भक्तो की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
जागेश्वर धाम के इतिहास को जानने व पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी दोबारा पिथौरागढ़ को रवाना होंगे।

Gunjan Mehra