बजट में आधार कार्ड को लेकर हुआ एलान, नामांकन आईडी बंद करने का प्रस्ताव

ख़बर शेयर करें :-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आम बजट 2024 को पेश करते हुए कराधान उद्देश्यों के संबंध में आधार संख्या के स्थान पर आधार नामांकन आईडी का उल्लेख बंद करने का प्रस्ताव रखा।

 

बजट 2024-25 में वित्त मंत्री सीतारमण ने आधार नंबर की जगह आधार नामांकन आईडी का जिक्र बंद करने का प्रस्ताव रखा।

 

बता दें कि आधार नामांकन आईडी एक अस्थायी संदर्भ संख्या के रूप में कार्य करता है, जिसका उपयोग आधिकारिक आधार संख्या जारी होने से पहले आधार आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।

 

नामांकन आईडी में आम तौर पर 14 अंकों की संख्या और 14 अंकों की तारीख की मुहर होती है, जो एक साथ नामांकन प्रक्रिया की निगरानी करने में सहायता करती है।

 

गौरतलब है कि नामांकन आईडी उस पावती पर्ची से प्राप्त की जा सकती है, जो आपको आधार नामांकन के समय प्राप्त हुई थी। रसीद के शीर्ष पर 14 अंकों की नामांकन संख्या (XXX/XXXXX/XXXXX) और नामांकन की 14 अंकों की तारीख और समय (dd/mm/yyyy hh:mm:ss) शामिल है। ये 28 अंक मिलकर आपकी नामांकन आईडी यानी eID बनाते हैं।

 

 

 

नहीं

Gunjan Mehra