गौरवान्वित पल : बधाई ! एमए की छात्रा ईशा मेहता ने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान किया हासिल, ईशा को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा

ख़बर शेयर करें :-

पिथौरागढ़। महाविद्यालय की एमए की छात्रा ईशा मेहता ने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। अब ईशा मेहता को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। पिथोरागढ़ ज़िलें की बेटी टाॅपर ईशा मेहता पिथौरगढ़ के गंगोलीहाट गणाई गंगोली गाँव सिमाली निवासी है।

बता दें कि ईशा मेहता को अंग्रेजी विषय में सार्वधिक अंक हासिल करने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले दीक्षा समारोह में स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। ईशा मेहता के टाॅपर बनने पर पिथौरागढ़ क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। और उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ईशा मेहता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनो को दिया है। ईशा ने बताया कि उनके पिता भूपेंद्र मेहता व्यवसायी है और माता गृहणी है।

Gunjan Mehra