लंका विजय होने के बाद श्रीराम के अयोध्या आने की याद
पर महापर्व दीपोत्सव पर आज रामनगरी में 24 लाख दिए जलाएं गए। रामनगरी 51 घाट रोशनी से सराबोर हो गई। इनको सज्जित करने के लिए 25 हजार स्वयं सेवक तीन दिन तक लगें रहें।
वही पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि विभाग ने होली अयोध्या (HOLY AYODHYA) नाम से एक मोबाइल एप तैयार किया है। इससे आम लोग आसानी से घर बैठे अयोध्या के दीपदान में शामिल हो सकेंगे। यह मोबाइल ऐप एंड्रायड व एप्पल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इस ऐप को कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर एक या उससे अधिक दीये अपने नाम से बुक कर सकते हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals of the under-construction Ram Temple in Ayodhya which has been decorated for 'Deepotsav'. pic.twitter.com/UhuaFFuQaI
— ANI (@ANI) November 11, 2023


