उत्तराखंड के हल्द्वानी से हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है। जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक ज्वेलर्स से व्हाट्सएप पर फिरौती मांगी गई , इसके बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फिर फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की हल्द्वानी के पटेल चौक स्थित सुरेश संस ज्वेलर्स के मालिक अंकुर अग्रवाल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगी गई थी जिस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी को पंजाब पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पकड़े गए आरोपी देवेंद्र जाटव उर्फ रॉकी और नागेंद्र चौहान है जिसमें रोकी दिल्ली और नागेंद्र हल्द्वानी का रहने वाला हैं जबकि पंजाब के रहने वाले सोनू तिवारी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन सभी ने व्हाट्सएप के माध्यम से ज्वेलर अंकुर अग्रवाल से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, मामले की जांच के बाद इसके तार दिल्ली और पंजाब गैंग से जुड़े जहां पंजाब के रहने वाले सोनू तिवारी ने खुद को सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा बताते हुए व्हाट्सएप पर रंगदारी मांगी थी, सोनू तिवारी को पंजाब पुलिस ने तीन पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं अब पुलिस इन तीनों का लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ कनेक्शन तलाशने में जुट गई है।