उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर की तरफ से आयोजित की गई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2024 (प्रथम) और वर्ष 2023 (तृतीय) का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षाफल घोषित किया।
परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in में देख सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के दो और 12वीं के एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को परीक्षा में पास होने के लिए तीन मौके दिए जा रहे हैं। इस बार वर्ष 2023 के छात्र-छात्राओं के लिए यह तीसरा व अंतिम एवं वर्ष 2024 के छात्र-छात्राओं के लिए पहला मौका था।