उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। शिक्षा विभाग के 3 हजार शिक्षको को मूल्याकन के लिए ड्यूटी पर लगा दिया गया है। राज्य में 15 दिनों तक मूल्याकन का काम चलेगा। 10 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाए चेक ली जाएगी। वही अप्रैल महीने में ही 30 अप्रैल तक रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि 16 मार्च को बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी थी जिसके बाद अब स्कूलों में छुट्टी भी पढ़ गई है।
इस बार राज्य में 10 वीं में 116,379 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी , वही 12 वीं में 94,768 परीक्षार्थी शामिल रहें। परीक्षा खत्म होने के बाद अब रिजल्ट के बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा।