सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। वही ऋषिकेश चीला बैराज मार्ग पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस के पलटने से 24 यात्री घायल हो गए। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस टनकपुर से ऋषिकेश आ रही थी।
चीला चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल ने बताया कि बस में 34 लोग सवार थे जिसमें 24 लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। बताया कि ऋषिकेश की ओर से आ रही कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी।