रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक चैकाने वाला मामला सामने आया है। मामले ने न केवल चिकन बिरयानी खाने का शौक रखने वालों का चैंकाया है, बल्कि इस मामले से हिन्दूवादी संगठनों मंे रोष भी देखने को मिल रहा है।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक युवक बता रहा है कि उसे चिकन बिरयानी की जगह प्रतिबंधित मांस की बिरयानी परोस दी गयी। युवक का नाम हरविन्दर मण्डल बताया जा रहा है। वीडियो में युवक का कहना है कि वह रुद्रपुर के इंद्रा चैक स्थित पप्पू आलम बिरयानी सेंटर में बिरयानी खाने आया था, लेकिन यहां दुकान स्वामी ने उसे चिकन बिरयानी देने के बजाए प्रतिबंधित मांस की बिरयानी परोस दी। वीडियो में युवक दुकान स्वामी से इसकी वजह भी पूछ रहा है। वीडियो बनाने वाले हरविन्दर मण्डल का कहना है कि जब उसने दुकान स्वामी से पूछा तो पहले उसने बताया कि ये चिकन का है, फिर उसे मटन बिरयानी बताते हुए भ्रमित करने का काम किया गया। हांलाकि हम इसकी पुष्टि नहीं करता कि बिरयानी में चिकन था या प्रतिबंधित मांस। उधर वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दूवादी संगठनों में रोष देखने को मिल रहा है। हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि शहर में अधिकांश जगहों पर ऐसा हो रहा है। लोगों ने इस मामले में खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उधर लोगों ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने की मांग उठाई है।
रुद्रपुरः होटल संचालक पर बिरयानी में प्रतिबंधित मांस परोसने का लगाया आरोप! हिन्दूवादी संगठनों में रोष, वायरल हुआ वीडियो
