साहिल ने रचा इतिहास ! 20 वर्ष में चार लोगों को दे गया जीवनदान

ख़बर शेयर करें :-

एक ऐसा इंसान जो मरते मरते भी इतिहास के पन्नो में अपना नाम छाप गया। यह व्यक्ति है हरियाणा निवासी 20 वर्षीय साहिल ।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के कैथल ढांड रोड पर एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी pgi चंडीगढ़ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिर में चोट लगने की कारण मौत हो गई। सिर में चोट लगने कारण उसका दिमाग निष्क्रिय हो गया था और जिसकी वजह से डॉक्टर ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसके शरीर के अंगों को दान में देने का फैसला लिया। जिसके बाद साहिल के शरीर के अंगों ने चार लोगों को फिर से जीवन दे दिया। जिसमें साहिल का दिल चेन्नई के किसी मरीज के सीने में धड़क रहा है और अन्य तीन मरीजों को भी साहिल के अंगों से नया जीवन मिल गया।

Gunjan Mehra