उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम के मंदिर समूह में खुदाई के दौरान भगवान शिव का एक अदभुत लिंग सामने आया है। जैसे ही लोगों इसकी सूचना मिली लोग दर्शन के लिए दौड़ पड़े। शिवलिंग मिलने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
बता दें कि इन दिनों जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत लाइटिंग के लिए केबल बिछाने का कार्य चल रहा था। जिसके लिए कार्यदायी संस्था पूरे मंदिर समूह में खुदाई कार्य कर रही है।
बताया जा रहा है कि श्रमिक खुदाई कर रहे थे तभी जागेश्वर मंदिर के ठीक पीछे धरती के नीचे एक प्राचीन शिवलिंग मिला। कुछ ही देर में इसकी जानकारी पूरे इलाके में पहुंच गई थी।
जैसे ही सूचना मिली श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर पुष्प अर्पित किए और रोली और चंदन चढ़ाकर शिवलिंग की पूजा अर्चना की। मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने कहा, बड़ी संख्या में लोग शिवलिंग के दर्शन करने आ रहे हैं।