… तो इस दिन देगा उत्तराखंड में मानसून दस्तक, देखिए मौसम विभाग का क्या कहना है

ख़बर शेयर करें :-

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 18 जून से प्री मानसून का दौर चलेगा। इस दौरान प्रदेश में हल्की बारिश होगी। इसले पहले मैदानी क्षेत्रों में 15 ,16 और 17 को गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 जून को प्रदेश के कुछ पहाड़ी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 17 जून को प्रदेशभर में बारिश के आसार हैं। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

इस बीच उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्र के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों भी गर्मी से लोग तप रहे हैं। आसमान से आग बरस रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश को 17 जून से गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।

Gunjan Mehra