बेसहारों का सहारा बने समाजसेवी हेंमत गौनिया ! अब एक औऱ मरीज का सुशील तिवारी अस्पताल में कराया निःशुल्क उपचार

ख़बर शेयर करें :-

सुशीला तिवारी व सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में इलाज के लिए भटक रहे अल्मोड़ा जागेश्वर ग्रामसभा काना निवासी पूरन सिंह मेहता पिता स्वर्गीय हरीश सिंह मेहता को हेमंत गोनिया द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया। उसके पैर पर इंफेक्शन था वह पैर में डेढ़ माह पूर्व कांच छुप गया था और पैर पर छेद हो गया था जिस कारण वह चल भी नहीं पा रहा था । उसके पास जो भी पैसे थे वह सब खर्च हो चुके थे। भूखों मरने की नौबत आ गई थी। वह भटक कर सुशीला तिवारी पर रो रहा था। इसकी सूचना हेमंत गोनिया को मिलने पर उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ. अरुण जोशी से कहकर इसका संपूर्ण इलाज निशुल्क कराया और अस्पताल पहुंचकर पुरन मेहता के लिए कपड़े चप्पल बिस्कुट जूस की बोतल टी-शर्ट अंडरवियर नेकर पैजामा कुर्ता कोलगेट ब्रश साबुन पानी की बोतल गिलास टाउल और नगद राशि अस्पताल पहुंचकर उपलब्ध कराई गई। वही सोमवार को पूरन मेहता स्वस्थ होने पर सुशीला तिवारी से डिस्चार्ज हो गया। जिसको हल्द्वानी के रोडवेज बस स्टेशन से स्टेशन प्रभारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा हेमंत गोनिया की पहल पर अल्मोड़ा निशुल्क भेजा गया , और तिवारी टूरिस्ट होटल रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी के मालिक प्रदीप तिवारी व हेमंत गोनिया अतुल बिष्ट ने पूरन मेहता को ₹1500 नगद भी दिए।

हेमंत गौनिया ने कहा कि हम लोगों ने गरीबों की मदद के लिए संकल्प लिया है आप भी हमारे संग मिलकर समाज हित में गरीबों के उत्थान के लिए लोगों की मदद कर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं यही मानवता है हम लोग किसी से पैसे नहीं लेते हैं मिलकर सामने ही मदद करते हैं। आप आप भी आगे आ सकते हैं कांटेक्ट नंबर 98972 13226 पर संपर्क कर सकते हैं।

Gunjan Mehra