अचानक बिदका घोड़ा,यात्री के पेट में मारी लात, दो घायल

ख़बर शेयर करें :-

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर अचानक एक घोड़ा बिदक गया और यात्री के पेट पर लात मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ) ने घायल को सोनप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया।वही एक महिला घोड़े की टक्कर से घायल हो गई।

गुरुवार की देर शाम को यूपी के दीपक बाबा केदार के दर्शन कर पैदल मार्ग से गौरीकुंड लौट रहे थे। इसी दौरान आगे से गुजर रहा घोड़ा अचानक बिदक गया और पेट में लात मार दी, जिससे वह बेसुध होकर गिर गया । सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार मौके पर पहुंचे और उसे पंपिंग सीपीआर दिया।

इसके बाद डीडीएमओ ने घायल यात्री को अपने वाहन से सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मीठापानी के समीप एक महिला यात्री सुष्मिता सोनी निवासी भोपाल घोड़े की टक्कर से घायल हो गईं। सुरक्षा जवानों ने महिला को मेडिकल रिलीफ पोस्ट में भर्ती कराया।

Gunjan Mehra