नैनीताल : स्कूली बच्चों को बहला फुसला रहें बाहरी राज्य के संदिग्ध लोग , रहें सावधान

ख़बर शेयर करें :-





नैनीताल। शहर में इन दिनों कुछ बाहरी राज्यों के कुछ संदिग्ध
लोगो द्वारा स्कूली बच्चों को बहलाने व फुसलाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामले प्रकाश में आते ही नगर के खासकर पब्लिक स्कूल के
स्कूल प्रबंधनों की ओर से सभी गुरुजनों के साथ ही अभिभावकों को निर्देशित
किया है कि वह छोटे बच्चों को स्कूल से छुट्टी होते वक्त अपने साथ ले जाए
जबकि बड़े बच्चों को इस मामले में बेहद सतकर्ता बरतने को कहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आजकल कुछ बाहरी राज्यों के संदिग्ध
लोग बच्चों की स्कूल की छुट्टी के टाइम पर नगर के कुछ पब्लिक स्कूलों के
आसपास घूमते हुए पाए जा रहे हैं तथा बच्चों को गलत सूचना देकर बहलाने
फुसलाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे कि आपकी मम्मी की तबीयत खराब है वह
अस्पताल में है आपके पापा ने हमें भेजा है आप हमारे साथ चलो। फिलहाल
मामला चर्चा में आने के बाद सभी स्कूल प्रबंधन सतर्क हो गए हैं। दूसरी ओर
तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहिताश सिंह सागर ने कहा कि अभी तक किसी स्कूल
प्रबंधन की ओर से लिखित रुप से मामले की जानकारी नहीं दी गयी है अलबत्ता
पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।