लोहाघाट-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मानेश्वर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर दीवार टकरा गई। दुर्घटना में शिक्षक घायल हो गया। लोगों की मदद से शिक्षक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जीआईसी लोहाघाट में कार्यरत शिक्षक राजेंद्र गिरि चंपावत से बरात से वापस लोहाघाट को जा रहें थे कि एकाएक मानेश्वर के पास उनकी कार संख्या यूके 04 वी 5466 अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान उनके कार के दोनो बेलून खुल गए जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मानेश्वर के पास व्यापारी त्रिलोक माहरा घायल शिक्षक को अपने वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि शिक्षक के हाथ में और अन्य जगह चोट आई हैं। घायल की स्थिति खतरे से बाहर है।