उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते किशोर ने पहले अपने हाथ की नस काट ली और उसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है। बताया जा रहा है कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र के बसंतीपुर में रहने वाले 17 वर्षीय किशोर विक्की दास पुत्र प्रशांत दास अपने परिवार का इकलौता वारिस था। पड़ोस के गांव की एक लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर गांव के प्रमुख लोगों द्वारा कुछ दिन पहले पंचायत भी की गई थी, जिसमें दोनों नाबालिकों के बालिक होने तक शादी कराए जाने की बात कही थी। आरोप है की इस बीच लड़की के रिश्तेदार ने विक्की से कुछ कह दिया, जिससे नाराज विक्की दास ने पहले अपने हाथ की नस काट ली उसके बाद घर के कमरे मे फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। दिनेशपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी
Related Posts
यूक्रेन से वापस घर लौटा एमबीबीएस का छात्र, परिजनों में खुशी की लहर
- Gunjan Mehra
- February 28, 2022
- 0