Sunday, March 26, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडसनसनी ! बुकिंग पर नैनीताल आए टैक्सी मालिक का शव खून से...

सनसनी ! बुकिंग पर नैनीताल आए टैक्सी मालिक का शव खून से लथपथ मिला, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बुकिंग पर नैनीताल आये एक टैक्सी मालिक की हत्या कर दी गई। टैक्सी मालिक का शव खून से लथपथ खटीमा के चकरपुर जंगल से बरामद हुआ है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। सोमवार सुबह लोगों ने शव को जंगल में पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ग्राम काछुला पोस्ट ऑफिस, धौलछीना निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व. मदन सिंह बिष्ट अल्मोड़ा में रेस्टोरेंट चलाते हैं और वह खुद भी टैक्सी चलाते हैं। सोमवार की सुबह चकरपुर और बनबसा के समीप जंगल में हाईवे के किनारे देवेंद्र सिंह बिष्ट की इनोवा कार खड़ी देखी गई। जब कुछ लोगों ने जंगल में देखा तो शव खाई में पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी शिनाख्त देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है। देवेंद्र के सिर पर गहरी चोट के भी निशान हैं, और वहां काफी खून भी पड़ा हुआ था और शव भी खून से लथपथ था। अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या के दौरान मृतक ने स्वयं को बचाने के लिए काफ़ी संघर्ष किया होगा।

पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया है। फ़िलहाल युवक की मौत के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें