केदारनाथ से वापस लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस रविवार को एक हादसे का शिकार हो गई।इस दौरान बस में सवार यात्रियों की सांस अटक गई। गुप्तकाशी के समीप सेमीधार में बस नीचे से आ रहे मैक्स वाहन को साइड देने के चक्कर में सड़क से नीचे खाई की तरफ चली गई।
गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी और पैराफिट पर अटक गई। जानकारी के अनुसार, बस में 30 यात्री सवार थे। अगर बस खाई में गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जो कि टल गया।